पटना:देश में पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जा रही है. उसी कड़ी में समाजसेवी युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन करवा रहे हैं. जहां लगभग 30 से अधिक बड़ी-बड़ी कंपनियां मौजूद रहेंगी. इसके तहत हजारों युवक और युतियों को रोजगार दिया जाएगा. वहीं इस रोजगार मेले का आयोजन आज 3 दिसंबर को बोरिंग रोड चौराहा स्थित रवि मेंशन पंडूई कोठी में किया जा रहा है.
रोजगार मेले में आएंगी 30 कंपनियां: बता दें कि देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिले के जिरादेइ में हुआ था. बिहार से निकलकर वह देश के प्रथम राष्ट्रपति बने. जिसको लेकर पूरे देश में 3 दिसंबर को राजेंद्र प्रसाद का जयंती मनाई जाती है. वहीं राजधानी पटना के रहने वाले समाजसेवी रवि नारायण सिंह के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 30 मल्टीनेशनल कंपनियां मौजूद रहेंगी.
हाजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार: आज के समय में देश में रोजगार की काफी समस्या है लेकिन समाजसेवी रवि नारायण ने पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर रोजगार दिलाने का संकल्प लिया है. समाजसेवी रवि नारायण सिंह का कहना है कि "रोजगार की समस्या काफी बढ़ती जा रही है. वहीं युवक और युवतियां पढ़-लिखकर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं, जिसको देखते हुए उन्होंने जयंती समारोह के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन करवाया है. जहां हजारों बेरोजगार युवा को रोजगार दिया जाएगा."