बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू, मरीजों को मिली बड़ी राहत

राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स पटना) में इमरजेंसी सेवाएं शुरू कर दी गई है. सोमवार से अस्पताल में गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज करना शुरु कर दिया गया है.

पटना एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू
पटना एम्स में इमरजेंसी सेवा शुरू

By

Published : Aug 23, 2021, 6:11 PM IST

पटना: राजधानी स्थित पटना एम्स (AIIMS Patna) में सोमवार से इमरजेंसी सेवाएं (Emergency Service) शुरू हो गई हैं. कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या में लगातार कमी आने के कारण एम्स प्रशासन ने निर्णय लिया है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद पटना के फुलवारी स्थित एम्स में इमरजेंसी सेवा पर रोक लगा दी गई थी.

ये भी पढ़ें : पटना AIIMS: मशीन पढ़ेगी दिमाग, तनाव से लेकर मिर्गी तक की बीमारी के इलाज में होगा फायदा

कोरोना के दूसरी लहर के बाद ही बंद पड़ा पटना स्थित फुलवारी एम्स की इमरजेंसी सेवा सोमवार से शुरू हो गई है. राज्य के पटना जिले के दूर दराज आये से गंभीर मरीजों को पटना एम्स में एडमिट कर इलाज करना शुरु कर दिया है. वहीं अब राजधानी पटना के आम लोगों को भी इलाज के लिये भी अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. अब गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिये ज्यादा पैसा भी नहीं देना पड़ेगा.

वहीं पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि कोविड-19 के कारण इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी गई थी वो आज से बहाल कर दिया गया है. अस्पताल में इमरजेंसी सेवा शुरू होने से अब गंभीर मरीजों को अब निजी अस्पताल में भटकना नहीं पड़ेगा. बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स पटना) में बीते दो माह पहले ओपीडी सुविधा शुरु की गई थी. यहां मरीजों को ओपीडी का लाभ लेने के लिए एक-दो दिन पहले एप्वाइंटमेंट लेना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें : आयुर्वेद का बढ़ा क्रेज: बड़ी संख्या में दूर-दराज से इलाज कराने पटना अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज

ये भी पढ़ें : 61 साल के मरीज के पेट से निकला 2 Kg का ट्यूमर, AIIMS ने डॉक्टरों ने बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details