बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में गबन: निजी कंपनी 1.16 करोड़ रुपये और मरीजों का डाटा लेकर भागी - आरजी सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम

PMCH में सरकारी रुपयों का गबन (Embezzlement In PMCH) हुआ है. PMCH प्रबंधन ने एक निजी कंपनी से रजिस्ट्रेशन फीस वसूलने के लिए अनुबंध किया था. उसी कंपनी ने PMCH को करीब 1.16 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. कंपनी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

पीएमसीएच में गबन
पीएमसीएच में गबन

By

Published : Nov 2, 2022, 4:34 PM IST

पटना:पीएचसीएच में 1.16 करोड़ 92 हजार 828 रुपए का गबन (Scam IN PMCH) हुआ है. PMCH प्रबंधन ने अस्पताल आने वाले मरीजों से रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए एक निजी कंपनी आरजी सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम से करार किया था. यह कंपनी पिछले तीन वर्षों से रजिस्ट्रेशन फीस की रकम अपने खाते में जमा कर रही है. जबकि ये सरकारी रकम पीएमसीएच प्रबंधन को लौटाने थे. कंपनी के पास अस्पताल आने वाले मरीजों का डाटा भी है. मामला सामने आने के कारण पीएमसीएच प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: PMCH में हंगामा: जूनियर डॉक्टरों ने रोका काम, इमरजेंसी में कामकाज ठप



तीन सालों से सरकारी रुपयों का गबन:डाक बंगला चौराहा के फ्रेजर रोड स्थित नारायण पैलेस में आरजी सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम कंपनी का दफ्तर है. इसी कंपनी को PMCH में मरीजों से रजिस्ट्रेशन फीस लेने की जिम्मेदारी दी गई. जुलाई 2017 से मई 2020 तक रजिस्ट्रेशन फीस मरीजो से वसूल तो किए गए लेकिन पैसा वापस नहीं किए गए. जबकि नियामानुसार प्रतिदिन रुपयों को सरकारी खाते में जमा कराना था और न ही उससे जुड़े कागजात जमा किए गए.

कंपनी संचालक फरार, मामला दर्ज:इस बीच PMCH एडमिनिस्ट्रेशन कंपनी को रुपये सरकार खाते में जमा कराने के लिए बोलती रही. लेकिन एजेंसी ने पैसा नहीं कराया. इसके बाद पीएमसीएच एडमिनिस्ट्रेशन ने कंपनी को 12 अक्टूबर तक रुपये जमा कराने देने के लिए अंतिम तारीख दी. अंतिम दिन भी कंपनी ने पैसा जमा नहीं कराया. ऐसे में अब PMCH के सुपरिटेंडेंट डॉ (प्रो) इन्द्रशेखर ठाकुर ने पीरबहोर थाना में गबन का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में 26 अक्टूबर को लिखित शिकायत दी गयी थी.

जिसके आधार पर कंपनी के मालिक राकेश कुमार के खिलाफ IPC की धारा 406 और 409 के तहत FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपित मालिक की गिरफ्तारी के लिए तलाशी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details