पटना:एम्स पटना में बुधवार को कोरोना से 11 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. साथ ही एम्स में इलाज के बाद 24 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. उन्हें अस्पतालसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
एम्स पटना में कोरोनावार्ड के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिन 47 मरीजों को भर्ती किया गया है, उनमें से अधिकतर मरीज पटना के ही हैं. हालांकि कुछ मरीज अन्य जिलों के भी हैं. इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. लगातार इनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है.
एम्स में 309 कोरोना मरीज इलाजरत
इसके अलावा डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में वर्तमान समय में कुल 309 कोरोना मरीज इलाजरत हैं. यहां कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर पर्याप्त व्यवस्था है.