बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बिक्रम नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न - patna latest news

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले. जिसके बाद टॉस के माध्यम से चुनाव किया गया. जिसमें गीता देवी अध्यक्ष और उदय शंकर उर्फ मंटू उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए.

पटना
पटना

By

Published : Aug 22, 2020, 5:40 PM IST

पटना(पालीगंज): पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत बिक्रम नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. चुनाव में गीता देवी अध्यक्ष और उदय शंकर उर्फ मंटू उपाध्यक्ष पद के लिए चुने गए.

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार की देखरेख चुनाव कराया गया. पर्यवेक्षक के रूप में एडीएम सप्लाई निर्मल कुमार झा भी मौजूद थे.

टॉस के माध्यम से हुआ चुनाव
अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार सरिता देवी और गीता देवी दौड़ में थीं. वेटिंग में दोनों को बराबर यानि 7-7 मत मिले. फिर निर्वाची अधिकारी के पहल के बाद टॉस माध्यम से अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. जिसमें गीता देवी को वियजी घोषित किया गया. मौके पर गीता देवी ने कहा कि पूरे निष्ठा के साथ नगर पंचायत का विकास किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

उधर उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में उदय शंकर उर्फ मंटू ने भी अपने प्रतिद्वंदी राजीव रंजन को टॉस के सहारे पटखनी देते हुए उपाध्यक्ष पद पर आसिन हुए.

निर्वाची अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए टॉस माध्यम से चुनाव हुआ. जिसमें गीता देवी अध्यक्ष और उदय शंकर उर्फ मंटू उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के लिए चुने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details