बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: पाटलिपुत्र से रामकृपाल और काराकाट से कुशवाहा पीछे - आरजेडी

रूझानों के मुताबिक पहले बिहार की पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद चार हजार वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि, पाटलिपुत्र से मीसा भारती 800 वोटों से आगे चल रही थी.

कॉसेप्ट ईमेज

By

Published : May 23, 2019, 10:32 AM IST

Updated : May 23, 2019, 10:56 AM IST

पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ रहे हैं. बिहार की 40 सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं. बिहार में इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है.

रूझानों के मुताबिक पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद 4 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि, पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रही हैं. जबकि रामकृपाल यादव उनसे पीछे चले गए हैं. वहीं काराकाट से उपेन्द्र कुशवाहा पीछे चल रहे हैं. गया की बात करें तो जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं तो वहीं मधेपुरा से शरद यादव भी पीछे हैं.

अब तक के रूझान

  • पटना साहिब में रविशंकर 4000 से आगे
  • पाटलिपुत्रा में रामकृपाल यादव आगे
  • मधेपुरा से शरद यादव भी पीछे
  • बेगूसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं
  • धनबाद सीट से कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद पीछे
  • जहानाबाद सीट से आरजेडी के सुरेंद्र यादव आगे

बिहार के VIP सीट

पूर्वी चंपारण
बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में BJP के राधा मोहन सिंह ने जीत हासिल की थी. इस साल उनका मुकाबला आरएलएसपी के आकाश से है. रूझान के अनुसार फिर एक बार राधा मोहन सिंह सांसद बनते दिख रहे हैं.

पटना साहिब
बिहार की पटना साहिब सीट को शत्रुघ्न सिन्हा का गढ़ माना जाता है. लेकिन, चुनाव से पहले बीजेपी से टिकट कटने पर सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए और इसी के साथ अब यहां के समीकरण भी बदलते नजर आने लगे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा हारते दिखाई पड़ रहे हैं और बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद की जीत होती दिखाई दे रही है.

पाटलिपुत्र
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल और आरजेडी की मीसा भारती आमने-सामने हैं. बता दें कि मीसा भारती आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी हैं. रामकृपाल आगे चल रहे हैं.

जमुई
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान आगे चल रहे हैं. यहां महागठबंध की पार्टी आरएलसपी की ओर से भूदेव चौधरी मैदान में हैं.

बेगूसराय
बेगूसराय में गिरिराज सिंह बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह कन्हैया कुमार और तनवीर हसन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.

उजियारपुर
भाजपा के नित्यांनद राय चल रहे हैं. रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा पीछे हैं.

मधेपुरा
मधेपुरा लोकसभा सीट से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव बाजी मार सकते हैं. आरजेडी के उम्मीदवार शरद यादव पीछे चल रहे हैं.

Last Updated : May 23, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details