पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ रहे हैं. बिहार की 40 सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं. बिहार में इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है.
रूझानों के मुताबिक पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद 4 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि, पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रही हैं. जबकि रामकृपाल यादव उनसे पीछे चले गए हैं. वहीं काराकाट से उपेन्द्र कुशवाहा पीछे चल रहे हैं. गया की बात करें तो जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं तो वहीं मधेपुरा से शरद यादव भी पीछे हैं.
अब तक के रूझान
- पटना साहिब में रविशंकर 4000 से आगे
- पाटलिपुत्रा में रामकृपाल यादव आगे
- मधेपुरा से शरद यादव भी पीछे
- बेगूसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं
- धनबाद सीट से कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद पीछे
- जहानाबाद सीट से आरजेडी के सुरेंद्र यादव आगे
बिहार के VIP सीट
पूर्वी चंपारण
बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में BJP के राधा मोहन सिंह ने जीत हासिल की थी. इस साल उनका मुकाबला आरएलएसपी के आकाश से है. रूझान के अनुसार फिर एक बार राधा मोहन सिंह सांसद बनते दिख रहे हैं.