पटना: बिहार में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के साथ 2019 का लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस चरण में 53.55 फीसदी मतदान हुआ है, जो पिछली बार से 2.06 प्रतिशत ज्यादा है.
सातवें चरण की वोटिंग के साथ लोकसभा चुनाव संपन्न, बिहार में 53.55 फीसदी मतदान - election commission
सबसे अधिक 57.74 फीसदी मतदान सासाराम में और सबसे कम 43.54 फीसदी मतदान पटना साहिब में हुआ है.
एचआर श्रीनिवास
इन सीटों पर हुई वोटिंग:
- पटना साहिब- 43.54%
- पाटलिपुत्रा- 57.26%
- नालंदा- 54.40%
- बक्सर- 54.56%
- आरा- 52%
- जहानाबाद- 54%
- सासाराम- 57.74%
- काराकाट- 55%
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव की जानकारी देते हुए कहा कि 157 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इसमें सबसे अधिक 57.74 फीसदी मतदान सासाराम में और सबसे कम 43.54 फीसदी मतदान पटना साहिब में हुआ है.
- आखिरी दौर में चार केंद्रीय मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दांव पर
- बीजेपी के रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे और आरके सिंह चुनाव मैदान में
- आरजेडी की मीसा भारती, कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की किस्मत ईवीएम में कैद
- तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मी के साथ की मारपीट
- सातवें चरण में कई लोकसभा क्षेत्रों में मारपीट की घटना
- बक्सर के ढकाइच बूथ पर दो पक्षों में भिड़ंत
- सिमरी में एक जवान गंभीर रूप से जख्मी
- मनेर में आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट
- पूर्व विधायक श्रीकांत निराला के बेटे के साथ मारपीट
- सासाराम में पुलिस पर पथराव
- पटना के पालीगंज में बूथ नंबर 101 और 102 पर बवाल
- सरकुना बूथ पर ग्रामीणों ने ईवीएम को तोड़ा
- दुल्हिनबाजार में बूथ 101 और 102 पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प
- नालंदा के राजगीर में प्रखंड विकास पदाधिकारी को बंधक बनाया