बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग के रडार पर लालू यादव का ट्विटर अकाउंट - ranchi

लालू के विरोधियों के सवाल पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से देखने के बाद इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 14, 2019, 8:05 PM IST

पटना: आचार संहिता लगू होते ही चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर होने वाले गतिविधियों पर विशेष निगरानी रख रहा है. खास कर वैसे लोग चुनाव आयोग के रडार पर हैं, जो जेल में बंद हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कई लोग अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सोशल मीडिया में अपनी बातों को रख रहे हैं.

दरअसल, कुछ दिनों से जेल में बंद आरजेडी प्रमुख लालू यादव लगातार ट्वीट कर अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. आरजेडी प्रमुख के ट्वीट पर उनके विरोधी लगातार सवाल उठाते रहे हैं और कहते रहे हैं कि सजायफ्ता लालू यादव जेल में रहते हुए कैसे राजनीतिक बातें कर सकते हैं?

संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

जेल मैनुअल के हिसाब से देखने की बात

लालू के विरोधियों के सवाल पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से देखने के बाद इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

अपना स्टैंड पहले क्लीयर कर चुके हैं लालू

हालांकि जेल जाने से पहले लालू यादव अपने ट्वीटर पर लिखा था 'जेल में रहते हुए, मेरा ट्विटर हैंडल परिवार के परामर्श से मेरे कार्यालय द्वारा संचालित किया जाएगा.' गौरतलब है लालू यादव इस समय चारा घोटाला में सजायफ्ता हैं और रांची जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details