पटना:केंद्रीय चुनाव आयोग ने आखिरकार शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिया. चुनाव की गाइडलाइंस को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजद नेता ने कहा कि कोरोना काल में बिहार में चुनाव कराना ठीक नहीं है. वहीं नई गाइडलाइन जारी कर यह दिखा दिया है कि आयोग ने आमजन के लिए जान की परवाह नहीं की है.
नई गाइडलाइन पर RJD ने जताई नाराजगी, कहा- चुनाव आयोग को नहीं है लोगों की जान की परवाह - common people
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बिहार में लगातार खराब होती जा रही है और कई लोगों की जान जा चुकी है. राजद समेत तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को यह सलाह दी थी कि अभी चुनाव कराना ठीक नहीं है.
चुनाव का माहौल नहीं
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बिहार में लगातार खराब होती जा रही है और कई लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राजद समेत तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को यह सलाह दी थी कि अभी चुनाव कराना ठीक नहीं है.
नई गाइडलाइन में मतदाताओं की परवाह नहीं
उन्होंने कहा कि बिहार में स्थितियां सामान्य हो तभी पारंपरिक तरीके से चुनाव कराया जाना चाहिए. लेकिन चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी करके यह दिखा दिया है कि उन्हें आम लोगों के जान की परवाह नहीं है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सभी दलों की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह वर्चुअल तरीके से चुनाव-प्रचार कर सके. ऐसे में वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार कहीं से भी बिहार के लिए उचित नहीं है.