पटना: बिहार में मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण जारी है. प्रदेश में तीसरा चरण चुनाव पांच जिलों में हो रहा है. इसको लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है.
बिहार: प्रदेश में तीसरा चरण चुनाव शांतिपूर्ण जारी, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम - Lok Sabha Election
बिहार में मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण जारी है. प्रदेश में तीसरा चरण चुनाव पांच जिलों में हो रहा है. इसको लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से ईटीवी से खास बातचीत की.
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पूरे प्रदेश में चुनाव का मॉनिटरिंग बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय से किया जा रहा है. 162 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा दियारा इलाके में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया है. बूथों पर दो एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर, कई घुड़सवार और मोटर बोट से भी निगरानी रखी जा रही है.
लोगों से वोट देने की अपील
इसके साथ ही लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा से लोग घर से बाहर निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर लोकतंत्र को सुदृढ़ करे. वहीं, खगड़िया जिले के अलौली,सिमरीबख्तियारपुर और बेलदौर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के वजह से इन बूथों पर सिर्फ 9 घंटे ही मतदान होगा.