पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (8th Phase Polling) 24 नवंबर को होना है. जिसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में 824 पंचायतों में कुल 7380 मतदान भवनों में अवस्थित कुल 11,599 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है, जिसमें से 614 नक्सल मतदान भवन हैं. आठवें चरण का चुनाव परिणाम 26 और 27 नवंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनावः सारण में आठवें चरण के मतदान को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 40,000 पुलिस पदाधिकारी और जिला पुलिस से गृह रक्षक बल बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप के बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पंचायत चुनाव के सात चरण शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से कराया गया है. हालांकि, टॉप नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में 23, 24 और 25 नवंबर तक बिहार झारखंड का बंद का ऐलान नक्सलियों द्वारा किया गया है. ऐसे में पंचायत चुनाव का आठवां चरण होना है और आठवें चरण के 614 बूथ नक्सल प्रभावित है तो कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें-8वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
''पूर्व के सात चरणों के चुनाव जिस प्रकार स्वस्थ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराए गए हैं. उम्मीद है कि इस बार आठवें चरण में ही शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो पाएगा. क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक और एसटीएफ के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, उम्मीद है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो पाएगा.''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय