पटनाः समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर राज्य भर के लाखों नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. राज्य सरकार इन प्रदर्शनों से सख्ती से निपट रही है. प्रदर्शन कर रहे कुछ शिक्षकों को बर्खास्त भी किया गया है जबकि कुछ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इस पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने समान काम समान वेतन के लिए ना कर दिया है तो फिर इस हड़ताल का मतलब क्या है?
बता दें कि सभी हड़ताली शिक्षक पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान, सेवा शर्त और पुरानी पेंशन योजना के साथ नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है. इन सब के बीच 17 फरवरी से ही बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा भी शुरू हो गई है. हालांकि परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है. लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से इन हड़ताली शिक्षकों को चेतावनी भी दी गई है कि परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने और ड्यूटी करने वालों को परेशान करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.
सरकार को किया मजबूर'
हड़ताली शिक्षकों की बर्खास्तगी और प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार को कार्रवाई के लिए शिक्षक ही बाध्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा भी बिहार में 17 फरवरी से शुरू हुई है. यह जानते हुए भी शिक्षक उसी दिन से हड़ताल कर रहे हैं.
कांग्रेस ने शिक्षकों का किया समर्थन
कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा नियोजित शिक्षकों का भला चाहती है, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने यह कह दिया कि समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिल सकता तो फिर इस हड़ताल का कोई मतलब ही नहीं है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने हड़ताल पर जा रहे शिक्षकों का समर्थन किया और राज्य सरकार से इनकी मांग को स्वीकार करने की मांग की.