पटनाः राज्य में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. संक्रमण को लेकर राज्य में फिर से एक बार 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के समय में ही मुस्लिम का पर्व बकरीद है. बकरीद के मौके पर बड़ी संख्या में मुसलमान भाई बकरे की खरीददारी करते है. लेकिन इस बार लॉकडाउन के वजह से राजधानी पटना स्थित बकरी मार्केट में भी खरीददारों की कमी देखी जा रही है.
बाजार में नहीं हो रही बकरे की बिक्री
बकरी मार्केट राजा बाजार में बकरे बेचने आये राजा का कहना है कि 4 दिनों से यहां है. अभी तक बमुश्किल 8 बकरे हमने बेचा है. मार्केट का बहुत बुरा हाल है. खरीददार को महंगाई दिख रहा है, जबकि हमने ऊंची कीमत देकर माल खरीदा है, तो ज्यादा दाम में बेचना ही होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी बाहर से माल आया है. लेकिन मार्केट में बिक्री नहीं है.