पटनाःबिहार में लॉक डॉउन का आज 16 वां दिन है. लॉक डॉउन के शुरुआती दौर में पटना पुलिस को काफी सख्ती से काम करना पड़ा था और तब जाकर राजधानी पटना में लॉक डॉउन सफल हुआ था. लेकिन अब लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को देखकर कहीं ना कहीं सजग दिखाई पड़ रहे हैं और निश्चित तौर पर लोगों में जागरूकता आई है. लोग अपने आप बिना काम घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. राजधानी के मुख्य सड़कों पर भी दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है. आज भी अशोक राजपथ और बेली रोड जैसे सड़कों पर भर दिन सन्नाटा पसरा रहा.
पटनाः सड़कों पर दिख रहा लॉकडाउन का असर , लोग कोरोना संक्रमण को लेकर हो रहे जागरूक - effect of lock down is visible on the streets of patna
प्रतिदिन कोरोना की जांच बिहार के 4 केंद्रों पर हो रहा है और रिपोर्ट आने के बाद लोगों के बीच संक्रमण की चर्चा भी आम होते जा रही है. अब लोगों को धीरे-धीरे इसके संक्रमण की आशंका बलवती हो गयी है. एक कारण यह भी है कि लोग घर मे रहना को बेहतर समझ रहे है.
सड़कों पर भी दिनभर सन्नाटा
प्रतिदिन कोरोना की जांच बिहार के 4 केंद्रों पर हो रहा है और रिपोर्ट आने के बाद लोगों के बीच संक्रमण की चर्चा भी आम होते जा रही है. अब लोगों को धीरे-धीरे इसके संक्रमण की आशंका बलवती हो गयी है. एक कारण यह भी है कि लोग घर मे रहना को बेहतर समझ रहे है.
सब्जी मंडी में लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंस मेंटेन
वैसे शाम के समय सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं कर रहे है. जिसके कारण प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लेकिन जहां तक घर से बाहर निकलने की बात है. बेवजह घर से बाहर निकलने वालों की तादाद काफी कम हुई है. यही कारण है कि सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा हुआ है.