पटनाः राजधानी के बेली रोड में लॉक डाउन के चौथे दिन पूरी तरह से सन्नाटा देखा गया. इसके साथ ही लोग जरूरी काम के लिए हीं घर से बाहर निकल रहे हैं. ठेला रिक्शा या अन्य वाहन से खाद्य पदार्थ ले जाने वाले लोगों को रोका नहीं जा रहा है. सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की थी.
पटनाः बेली रोड में लॉकडाउन का असर, सड़कों पर नहीं दिख रहे लोग
पटना में पुलिसिया चौकसी बढ़ा दी गई है. बेली रोड में कई चेकिंग प्वाइंट बना करके आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की सख्ती का असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है.
प्रचार वाहन से दी जा रही जानकारी
पटना में पुलिसिया चौकसी बढ़ा दी गई है. बेली रोड में कई चेकिंग प्वाइंट बना करके आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की सख्ती का असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार जगह-जगह पर प्रचार वाहन चलाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दे रही है. साथ हीं सावधानी बरतने के बारे में भी बताया जा रहा है.
लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील
अधिकांश राजनीतिक दल के नेता लगातार घरों में बैठकर ही लोगों से बाहर न निकलने की अपील करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार सभी दल के नोता सक्रिय है और आम जनता से लॉक डाउन का पालन करने के लिए कह रहे हैं.