पटनाःआज सूर्यग्रहण लग रहा है, जिसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है कि इसका क्या असर रहेगा?. इसके बारे में आचार्य मनोज मिश्रा ने जानकारी दी. मनोज मिश्रा ने बताया कि सूर्यग्रहण 20 अप्रैल गुरुवार को सूर्य ग्रहण लग रहा है. यह साल का पहला सूर्य ग्रहण है. आज सुबह 7:04 से लेकर दोपहर 12:30 तक इसका असर रहेगा. इस बार का सूर्य ग्रहण कुछ अलग प्रकार का है. इसी को हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहते हैं. हाइब्रिड सूर्यग्रहण में रिंग ऑफ फायर बनता है, जिसको सूर्य का बलय भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ेंःSurya Grahan 2023 : 7 ग्रहों पर रहेगा सूर्यग्रहण का दुष्प्रभाव, अपनी राशि अनुसार जानें आसान-सा उपाय
क्या करें और ना करेंः सूर्य ग्रहण का सूतक लगता है और शास्त्रों के अनुसार सूतक जब लगता है. सब कोई भी काम करने से लोगों को परहेज करना चाहिए. जैसे खाना नहीं चाहिए, जब तक जरूरत नहीं पड़े पानी भी नहीं पीना चाहिए. सूर्य को खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए संभव हो तो सूर्य के रोशनी में भी बाहर नहीं जाना चाहिए. घर में खाना पीना भी नहीं बनाना चाहिए. इसके साथ ही सूर्यग्रहण के मौके पर गर्भवती महिलाओं को किसी चीज जैसे धागे लकड़ी से उनको माफ कर घर में रखना चाहिए नहीं तो बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
भारत में क्या है असरः आचार्य मनोज मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को लग रहे सूर्य ग्रहण का अपने देश में नहीं है और न ही इसका असर पड़ेगा. विदेशों में इसका असर और सूतक रहेगा. हालांकि सूर्य ग्रहण और सूतक काल में लोगों को गंगा स्नान करना चाहिए, मंत्र का जाप करना चाहिए, पूजा पाठ करना चाहिए और गरीबों को दान करना चाहिए. अर्थात सूर्य ग्रहण के बाद स्नान और पूजा पाठ करके तिल का दान अवश्य करना चाहिए, जिससे राहु केतु शनि तीनों ग्रह से शांति मिलती है. गरीबों को कंबल भी दान करना चाहिए, क्योंकि दान करने से पाप नष्ट होते हैं. घर में सुख शांति समृद्धि प्राप्ति होती है. यह सब काम सूर्य ग्रहण के सूतक काल में करना चाहिए.
कहां दिखेगा सूर्य ग्रहणः आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि सूर्य ग्रहण अपने देश में दिखाई नहीं देगा. अपने देश में कोई प्रभाव नहीं है. इसलिए किसी भी प्रकार का काम करने में कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन स्नान ध्यान करके पूजा-पाठ करना विशेष लाभकारी होगा. इस सूर्य ग्रहण का असर जापान, अमेरिका, फ्रांस, थाईलैंड और कई देश में पड़ेगा. मनोज मिश्रा ने कहा कि सूतक काल को अशुभ अवधि माना जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. हालांकि यह सूतक काल तभी मान्य होता है, जब ग्रहण दिखाई देता है. आज के सूर्य ग्रहण का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही यहां दिखाई देगा.
"इस बार का सूर्य ग्रहण अपने देश में नहीं दिखेगा. इसलिए इसका असर भी नहीं रहेगा. यह साल का पहला सूर्य ग्रहण है, लेकिन यह विदेशों में रहेगा. इसलिए कोई भी काम करने पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन लोग स्नान ध्यान कर कोई काम करते हैं तो इसमें कोई परेशानी नहीं होगी."- मनोज मिश्रा ,आचार्य