बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'परेशान न हों STET पास अभ्यर्थी, भविष्य में नियुक्तियों में मिलेगा मौका'- शिक्षा मंत्री - STET result

हाल ही में जारी किए गए STET 2019 परीक्षा रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी जहां प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भविष्य में होने वाली नियुक्तियों में उन्हें मौका दिया जाएगा. सुनें क्या कह रहे हैं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी...

STET 2019
STET 2019

By

Published : Jun 24, 2021, 7:16 AM IST

पटनाःबिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 पास करने वाले अभ्यर्थियों की नाराजगी पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Vijay Kumar Choudhary) ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार ने उनकी परेशानी का हल खोज लिया है. अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरुरत नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः5 जुलाई से शुरू होगा 90762 प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन

"STETअभ्यर्थियों की चिंता से सरकार पूरी तरह से वाकिफ है. उनकी समस्या से पहले समाधान खोज लिया गया है. उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्वालिफाइड इन मैरिट लिस्ट और क्ववालिफाइड बट नॉट इन मैरिट लिस्ट दोनों तरह के अभ्यर्थियों को न सिर्फ सातवें चरण बल्कि आठवें चरण की नियुक्तियों में मौका मिलेगा."- विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः STET अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की बढ़ सकती है वैलिडिटी, शिक्षा विभाग कर रहा विचार: नवल किशोर

रिजल्ट जारी होने के बाद नाराजगी
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने जब से बिहार माध्यमिकशिक्षक पात्रता परीक्षा (STET)का रिजल्ट जारी किया है. इसके बाद से मेधा सूची में आने वाले और मेधा सूची में नहीं आने वाले अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. अभ्यर्थी सरकार पर परीक्षा पास करने के बाद नौकरी देने के वायदे से मुकरने का आरोप लगा रहे हैं.

पास अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं
बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET)का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद से ही अभ्यर्थी इसमें धांधली का आरोप लगा रहे हैं. मामले में जांच की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार को पटना के सचिवालय (Patna Secretariat) के बाहर हंगामा भी किया. इसके बाद इनकम टैक्स चौराहे पर भी जमकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: STET 2019 के परिणाम को लेकर प्रदर्शन, पूर्व न्यायाधीश से जांच कराने की मांग

सोमवार को जारी किया गया रिजल्ट
एसटीइटी 2019 के बचे हुए तीन विषयों का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया था. इसके साथ ही पेपर-1 और पेपर-2 के सभी 15 विषयों में विषयवार रिक्ति के अनुसार मेरिट लिस्ट भी बोर्ड की और से जारी किया गया. इस पेपर-1 के बचे हुए जिन तीन विषयों का रिजल्ट जारी किया गया उनमें उर्दू में 832, संस्कृत में 862 और साइंस में 4383 परीक्षार्थियों को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है.

ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड ने एसटीइटी-2019 के पेपर-1 और पेपर-2 के अंतर्गत कुल 15 विषयों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी. ये परीक्षाएं 9 से 21 सितंबर 2020 में ली गई थीं. इससे पहले 12 मार्च को 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया जिसमें कुल 24,599 परीक्षार्थी सफल हुए थे. जिसमें पेपर-1 में 16,068 और पेपर-2 में 8531 परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी. अब पेपर-1 में सफल परीक्षार्थियों कि संख्या 22,145 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details