पटना: बिहार के नियोजित शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के हकदार नहीं हैं. यह जवाब राष्ट्रपति कार्यालय से नवादा के एक शिक्षक को दी गई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा ने शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से खास बातचीत की है. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विभाग की गाइडलाइन में नियोजित शिक्षकों को यह पुरस्कार देने का प्रावधान नहीं है जिससे सभी शिक्षक प्रभावित हैं.
नियमित शिक्षकों पर जताई चिंता
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस गाइडलाइन के खिलाफ जाना तो संभव नहीं है. लेकिन इस संबंध में चर्चा जरूर की जाएगी. नियमित शिक्षकों के पद समाप्त होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी तो फिलहाल नियमित शिक्षक हैं. लेकिन, जब इसकी संख्या में कमी आएगी तब वह केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस सिलसिले में वे अपने विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए सम्मान उत्साह बढ़ाने में काम आता है, इसके लिए वह अपने विभाग में चर्चा करेंगे.