बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों के सम्मान के लिए सरकार चिंतित, केंद्र से बातचीत करेंगे शिक्षा मंत्री - teachers national award

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के विरुद्ध तो जाना संभव नहीं है. लेकिन, इस संबंध में चर्चा जरूर की जाएगी.

कृष्णनंदन वर्मा

By

Published : Oct 23, 2019, 9:31 PM IST

पटना: बिहार के नियोजित शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के हकदार नहीं हैं. यह जवाब राष्ट्रपति कार्यालय से नवादा के एक शिक्षक को दी गई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा ने शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से खास बातचीत की है. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विभाग की गाइडलाइन में नियोजित शिक्षकों को यह पुरस्कार देने का प्रावधान नहीं है जिससे सभी शिक्षक प्रभावित हैं.

बिहार शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा

नियमित शिक्षकों पर जताई चिंता
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस गाइडलाइन के खिलाफ जाना तो संभव नहीं है. लेकिन इस संबंध में चर्चा जरूर की जाएगी. नियमित शिक्षकों के पद समाप्त होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी तो फिलहाल नियमित शिक्षक हैं. लेकिन, जब इसकी संख्या में कमी आएगी तब वह केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस सिलसिले में वे अपने विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए सम्मान उत्साह बढ़ाने में काम आता है, इसके लिए वह अपने विभाग में चर्चा करेंगे.

EPF का अपडेट लेंगे शिक्षा मंत्री
नियोजित शिक्षकों को ईपीएफ देने के सवाल पर कृष्णनंदन वर्म ने कहा कि इस संदर्भ में कार्रवाई चल रही है. इससे संबंधित अधिकारियों से बात कर वे जल्द ही इसपर अपडेट लेंगे.

क्या है मामला?
बता दें कि नवादा के सिरदला उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमजाभारत के शिक्षक राजेश कुमार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी कि बिहार के नियोजित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से क्यों वंचित किया जा रहा है. इसके जवाब में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राजेश कुमार को पत्र भेजा है. इसमें लिखा है कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के दिशा निर्देशों के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान नहीं है. इसके बाद ही नियोजित शिक्षक खासा नाराज थे, वह सरकार से लगातार सम्मान की मांग करते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details