बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन पर बोले शिक्षा मंत्री- 5 सितंबर की गरिमा और महत्व को समझे शिक्षक

नियोजित शिक्षकों की संघ ने 5 सितंबर को सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. नियोजित शिक्षकों का कहना है कि बिहार सरकार उन पर जुल्म कर रही है. समान काम के लिए समान वेतन सहित उनकी कई मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है.

कृष्ण नंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री

By

Published : Sep 5, 2019, 3:21 AM IST

पटना:नियोजित शिक्षक संघ के विरोध प्रदर्शन पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है. हम उन्हें रोक नहीं सकते हैं. कानूनी स्तर पर जो अधिकारी हैं यह उनका काम है. उन्होंने कहा कि 5 सितंबर कार्य दिवस है, अगर उस दिन शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं तो विभागीय तौर पर अधिकारी उन पर कार्रवाई करेंगे.

कृष्ण नंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री

5 सितंबर का समझे महत्व-शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन ने कहा कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षकों को है इस दिन की गरिमा और महत्व को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि सामाजिक तौर पर हमने कई बार निवेदन किया है कि शिक्षक इस दिन के महत्व और गरिमा को समझें और इस दिन विरोध प्रदर्शन ना करें.

विरोध प्रदर्शन का ऐलान
बता दें कि नियोजित शिक्षकों की संघ ने 5 सितंबर को सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. नियोजित शिक्षकों का कहना है कि बिहार सरकार उनपर जुल्म कर रही है. समान काम के लिए समान वेतन सहित उनकी कई मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details