बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Land For Job Scam: 'कितनी भी साजिश रच लो.. लालू झुकने वाले नहीं', केंद्र से केस चलाने की अनुमति मिलने पर बोले शिक्षा मंत्री - Bihar Politics

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद बिहार की सियासत फिर से गरमा गई है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि गहरी साजिश के तहत उनको फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, 2024 में बीजेपी की विदाई तय है.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 6:53 PM IST

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

पटना:लैंड फॉर जॉब स्कैममें आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को केंद्र सरकार से इजाजत मिलने पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि उनको साजिश कर के फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि पहले कहा गया कि रेलवे का घोटाला 9000 करोड़ का है. फिर कहा गया कि यह 600 करोड़ का है. वहीं अंत में जो चार्चशीट दाखिल हुई है, उसमें 6 करोड़ का जिक्र है. इसी से समझा जा सकता है कि किस तरह से केंद्र में बैठी मोदी सरकार लालू यादव के खिलाफ लगातार षडयंत्र कर रही है. जनता सब देख रही है.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: केंद्र ने CBI को लालू यादव सहित तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की दी अनुमति

"इस तरह का षडयंत्र होता रहा है. एक जमाना था, जब एकलव्य के साथ षड्यंत्र कर के उनका अंगूठा काट लिया गया था. सूत पुत्र कर्ण के साथ भी वही किया गया था. शहीद जगदेव सिंह को देखिए, उनकी हत्या कर दी गई थी. जो गरीबों के हक की लड़ाई लड़ता है, उसके खिलाफ ये लोग ऐसा ही करते हैं. लालू यादव के साथ भी षडयंत्र हुआ है. जनता भी देख रही है. 2024 में बीजेपी की विदाई तय है और जनता ने जो फैसला कर लिया है, वह होकर रहेगा"- डॉ. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

'झुकने वाले नहीं हैं लालू':चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में क्या हुआ, यह उन्हें याद रखना चाहिए. हाल में उत्तर प्रदेश में घोषी उपचुनाव में किस तरह से उनकी हार हुई है, यह बात उनको याद रखना चाहिए. जनता सब कुछ देख रही है कि कहां किसके खिलाफ केंद्र में बैठी सरकार साजिश कर रही है. षडयंत्र के तहत केस कर फंसाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी बड़ी भी साजिश रच ले लेकिन लालू यादव झुकने वाले नहीं हैं. जो सच है, वह सामने जरूर आएगा.

क्या है मामला?:दरअसल, लैंड फॉर जॉब स्कैम में केंद्र सरकार ने पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव समेत तीन अन्य रेल अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है. सीबीआई ने कोर्ट को इस बारे में सूचित किया है. आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू ने ग्रुप डी के तहत अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के बदले अपने परिवार के नाम पर जमीन और अन्य संपत्ति ट्रांसफर करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details