बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश: शिक्षकों के बाद होगा अधिकारियों के वेतन का भुगतान

आदेश में कहा है कि पहले शिक्षकों का वेतन दिया जायेगा. उसके बाद विभाग के अधिकारियों का भुगतान होगा. वहीं, जिन जिलों में सीएमएफ के जरिए वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है, वहां वित्त विभाग के सीएफएमएस वार रूम से भुगतान की समस्या से निजात दिलाई जायेगी.

बिहार के शिक्षक

By

Published : Sep 20, 2019, 6:05 PM IST

पटना:बिहार के शिक्षकों को 1 अक्टूबर तक किसी भी हाल में सितंबर महीने के वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया गया है. विभाग ने शिक्षकों के वेतन में लेटलतीफी पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत अब सभी शिक्षकों को वेतन पहले मिलेगा. जबकि विभाग के वरीय अधिकारी के वेतन का भुगतान इसके बाद होगा. इस संदर्भ में विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को आदेश का पालने करने की बात कही है.

शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा आदेश

दरअसल, सीएफएमएस व्यवस्था से शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाता है. इसमें कई जिले में लेटलतीफी देखने को मिलती है. इसको लेकर एक बार फिर से शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. यह आदेश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन का भुगतान पहले किया जाएगा. इसके बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपना वेतन उठा सकेंगे.

1 अक्टूबर तक हर हाल में वेतन का भुगतान
अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने अपने आदेश में कहा है कि सितंबर माह का वेतन हर हाल में 1 अक्टूबर तक शिक्षकों को भुगतान करना है. वहीं, सीएफएमएस को लेकर महाजन ने कहा कि जिन जिलों में अभी भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. वहां, तुरंत विशेष दूत के जरिए विभागीय सीएफएमएस कोषांग और वित्त विभाग द्वारा संचालित सीएफएमएस वार रूम से समन्वय किया जायेगा. इसके जरिए वेतन भुगतान में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details