पटनाः पूर्व मंत्री व विधायक रहे ददन पहलवान की 68 लाख की संपत्ति जब्त करने के लिए ईडी के द्वारा चार्जशीट दायर (ED Filed Chargesheet Against Dadan Pahalwan Assets) किया गया है. आरोपपत्र में उनकी पत्नी, उनके पुत्र और सीए का नाम है. ईडी ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लौंड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की है. ददन पहलवान डुमरांव से विधायक रह चुके हैं और बिहार में मंत्री भी (Former Minister Dadan Pahalwan) रह चुके हैं. ईडी ने डुमरांव में ददन पहलवान की पत्नी के उषा देवी के नाम से डुमरांव में 7 जमीन जब्त की है.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर के सब-रजिस्ट्रार के 3 ठिकानों पर छापेमारी, संपत्ति खंगालने में जुटी निगरानी की टीम
आपको बता दें कि ईडी के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार ददन पहलवान का साल 2004 से ही बिहार और उत्तर प्रदेश में आपराधिक इतिहास रहा है. ददन पहलवान और अन्य के खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश में दर्ज 5 एफआईआर के आधार पर पीएमएलए के तहत जांच शुरू की गई थी. जांच में यह बात सामने आई कि भजन सिंह ने अपराध के जरिए कमाए गए धन का अचल संपत्तियों में निवेश किया और बैंकों में जमा किया है.