पटना: ट्रेनों में लगातार रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. रेल यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए लगातार ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुवाहाटी से एसएमवीटी बंगलुरु के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन का गुवाहाटी से 18 जून को परिचालन शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Railway News: जयनगर से अमृतसर के लिए दौड़ेगी समर स्पेशल ट्रेन, दरभंगा-अजमेर के भी फेरे बढ़े
18 जून को गुवाहाटी से खुलेगी: गाड़ी संख्या 05698 गुवाहाटी-एसएमवीटी बंगलुरु स्पेशल 18 जून को गुवाहाटी से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे कटिहार, 11.33 बजे नवगछिया, 12.28 बजे खगड़िया, 15.00 बजे बरौनी, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे डीडीयू रुकते हुए 21 जून को 15.30 बजे एसएमवीटी, बेंगलुरू पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08 कोच और साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.
"यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुवाहाटी से एसएमवीटी बंगलुरु के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन का गुवाहाटी से 18 जून को परिचालन शुरू किया जाएगा"- वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
कटिहार, किशनगंज और खगड़िया होकर गुजरेगी: यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से खुलकर कामाख्या, रंगियरा, न्यू बोगांईगांव, कोकराझार, न्यू कूच बिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, बिजयवाड़ा, पेरम्बुर, काटपाडी, जोलारपट्टी, बंगारपेट स्टेशनों पर रुकते हुए एसएमवीटी बंगलुरु पहुंचेगी.
फसल कटाई और बुवाई के समय होती है ज्यादा भीड़: बता दें कि ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ अक्सर फसल की कटाई या बुवाई के समय में ज्यादा होती है. अभी धान की बुवाई होनी है. इसको लेकर बाहर प्रदेशों में रहने वाले लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वन वे स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. इससे लोग आसानी से अपने घर पहुंच पाएंगे.