बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुराने गुड्स शेड के साथ अब नए शेड भी खोल रहा रेलवे, जानें क्या होंगे फायदे.. - भारतीय अर्थव्यवस्था

पूर्व मध्य रेलवे ने आवक और जावक दोनों वस्तुओं की अतिरिक्त मांग को लेकर बिहार में दुर्गावती और शेखपुरा में दो नए गुड्स शेड खोल दिए हैं. इससे व्यापारियों को कई तरह के लाभ होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

गुड्स शेड
गुड्स शेड

By

Published : Oct 22, 2021, 10:14 AM IST

पटनाः कोविड-19 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में सुधार के साथ पूर्व मध्य रेल (East Central railway) द्वारा आवक और जावक दोनों वस्तुओं की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए अपने फ्रेट नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बनाई गई है. इसी के मद्देनजर चालू वित्तीय वर्ष में बिहार में दुर्गावती और शेखपुरा में दो नए गुड्स शेड खोले गए हैं.

इसे भी पढे़ं- कोयला संकट : कोल लदान में 35 से 40 रैक की बढ़ोतरी

दुर्गावती गुड्स शेड आसपास के क्षेत्र में सीमेंट उद्योग और चावल मिलों को माल लदान की सुविधा प्रदान कर रही है. इसी तरह से शेखपुरा के पास एक्सटेंशन गुड्स शेड में स्टोन चिप्स के लदान की सुविधा प्रदान कर रही है. बिहार में विभिन्न निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा के लिए फतुहा गुडस शेड को स्टोन चिप्स के परिवहन के लिए खोल दिया गया है.

इससे अब सीधे पाकुड़ से फतुहा तक स्टोन चिप्स के परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. साथ ही यहां पार्सल ट्रेनों को भी हैंडल किया जा सकता है. फतुहा में सामग्री के भंडारण के लिए सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड का गोदाम पहले से ही उपलब्ध है.

इसे भी पढे़ं- कोरोना काल में बदल गया लखीसराय स्टेशन, प्लेटफॉर्म की संख्या और सुविधा बढ़ने से यात्रियों में खुशी

पूर्व मध्य रेल द्वारा औद्योगिक मांग को पूरा करने के लिए हाल के दिनों में सीमेंट के परिवहन के लिए कई गुड्स शेड खोले गए हैं. खजौली, मोकामा और सरसी गुड्स शेड को सीमेंट यातायात के लिए खोल दिया गया है. इसी क्रम में सीमेंट उद्योग तक फ्लाई ऐश की पहुंच आसान बनाने के लिए गरहरा को फ्लाई ऐश की लोडिंग के लिए चिन्हित किया गया है.

इसके साथ ही हाजीपुर के निकट अक्षयवटराय नगर में जनवरी 2022 में गुडस शेड खोलने का लक्ष्य है. सराय के वैकल्पिक गुड्स शेड के रूप में काम करेगा. इस गुड शेड्स में स्टोन चिप्स, सीमेंट, उर्वरक खदान, खाद्य तेल आदि वस्तुओं को रखा जा सकता है.

इसी तरह हरौली हाजीपुर के निकट हरौली में मार्च 2022 तक गुड्स शेड खोलने का लक्ष्य रखा गया है. इस शेड के खुल जाने से ऑटोमोबाइल, स्टोन चिप्स, सीमेंट, नमक, खदान सामग्री के परिवहन में सुविधा होगी.

वैशाली औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादित वस्तुओं के परिवहन के लिए हाजीपुर में आधे रेक क्षमता युक्त गुड्स शेड को चिन्हित किया जा रहा है. इससे उत्पादित वस्तुओं को बेहतर बाजार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी लेकिन कोरोना जांच में हो रही कमी

इसी तरह सीतामढ़ी के पास नया गुड्स शेड जिले में एक वैकल्पिक गुड्स शेड के रूप में कार्य करेगा. यह स्टोन चिप्स, सीमेंट, खदान उर्वरक आदि वस्तुओं के लिए लाभदायक होगा.

कटरिया-नवगछिया गुड्स शेड के रूप में कार्य करेगा और बाजार के स्थानीय मांगों को पूरा करने में मदद करेगा.बता दे कि विभिन्न नीतिगत निर्णय को कार्यान्वित करते हुए रेलवे कृषि और औद्योगिक मांगों की पूर्ति के लिए तत्पर है, साथ ही औद्योगिक इकाइयों को कम परिवहन लागत पर बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है .सोनपुर समस्तीपुर दानापुर धनबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल सहित पूर्व मध्य रेल के पांच मंडलों में मांग के अनुसार सामग्री माल परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट उद्योगो ,बाजार तथा बिहार सरकार के साथ सीधे संपर्क में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details