पटनाः कोविड-19 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में सुधार के साथ पूर्व मध्य रेल (East Central railway) द्वारा आवक और जावक दोनों वस्तुओं की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए अपने फ्रेट नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बनाई गई है. इसी के मद्देनजर चालू वित्तीय वर्ष में बिहार में दुर्गावती और शेखपुरा में दो नए गुड्स शेड खोले गए हैं.
इसे भी पढे़ं- कोयला संकट : कोल लदान में 35 से 40 रैक की बढ़ोतरी
दुर्गावती गुड्स शेड आसपास के क्षेत्र में सीमेंट उद्योग और चावल मिलों को माल लदान की सुविधा प्रदान कर रही है. इसी तरह से शेखपुरा के पास एक्सटेंशन गुड्स शेड में स्टोन चिप्स के लदान की सुविधा प्रदान कर रही है. बिहार में विभिन्न निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा के लिए फतुहा गुडस शेड को स्टोन चिप्स के परिवहन के लिए खोल दिया गया है.
इससे अब सीधे पाकुड़ से फतुहा तक स्टोन चिप्स के परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. साथ ही यहां पार्सल ट्रेनों को भी हैंडल किया जा सकता है. फतुहा में सामग्री के भंडारण के लिए सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड का गोदाम पहले से ही उपलब्ध है.
इसे भी पढे़ं- कोरोना काल में बदल गया लखीसराय स्टेशन, प्लेटफॉर्म की संख्या और सुविधा बढ़ने से यात्रियों में खुशी
पूर्व मध्य रेल द्वारा औद्योगिक मांग को पूरा करने के लिए हाल के दिनों में सीमेंट के परिवहन के लिए कई गुड्स शेड खोले गए हैं. खजौली, मोकामा और सरसी गुड्स शेड को सीमेंट यातायात के लिए खोल दिया गया है. इसी क्रम में सीमेंट उद्योग तक फ्लाई ऐश की पहुंच आसान बनाने के लिए गरहरा को फ्लाई ऐश की लोडिंग के लिए चिन्हित किया गया है.