पटना: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत का ख्याल रखते हुए ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है. ट्रेनें पटरी पर लौट रही हैं. भारतीय रेलवे अब धीरे-धीरे रेल यात्रियों का सुविधा का ख्याल करते हुए ट्रेनों के परिचालन को बढ़ा रहा है. कई स्पेशल और पैसेंजर ट्रेन 28 और 30 जनवरी चालू होने जा रही है.
बिहार समेत पूरे देश में कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन में ट्रेन परिचालन पर भी रोक लग गई थी. आनलॉक के बाद से धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इसी कड़ी में 28 और 30 जनवरी से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आगे भी आवश्यकता के अनुसार गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. लेकिन यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी सुरक्षा गाइड लाइन का पालन करना होगा. आने वाले दिनों में होली पर्व का ख्याल रखते हुए ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःजानिए, अर्श से फर्श पर पहुंचे लालू के बारे में रोचक तथ्य
शुरू होने वाली प्रमुख ट्रेनों की सूची
- 03295 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल का परिचालन 31 जनवरी से रविवार एवं बुधवार को होगा
- 03329 धनबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 जनवरी से प्रतिदिन किया जाएगा
- 03330 पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से प्रतिदिन चलाया जाएगा
- 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से प्रति दिन चलाया जाएगा
- 02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 जनवरी से प्रतिदिन किया जाएगा