बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. होली के लिए इन जगहों से खुलेंगी स्पेशल ट्रेन - train passengers crowd

अगर आप होली के मौके पर घर जाना चाहते हैं और ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं, क्योंकि पूर्व मध्य रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. डिब्रूगढ न्यू जलपाईगुड़ी गोरखपुर के बीच और डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना के मध्य स्पेशल ट्रेन शुरु की जा रही है.

होली स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन

By

Published : Mar 1, 2023, 10:39 AM IST

पटना:रंगों के त्योहार होली नजदीक आने के साथ ही ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से होली स्पेशल ट्रेन(Holi Special Train) परिचालन करने की घोषणा भी की जा रही है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बाहर प्रदेशों में बिहार के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और होली को लेकर अपने गांव आते हैं. ऐसे में उन लोगों को अपने घर पहुंचने में परेशानी ना हो इसका ख्याल करते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Holi Special Trains: होली में घर आना चाहते हैं तो नो टेंशन, रेलवे चला रहा 6 होली स्पेशल ट्रेनें

होली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय: पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गाड़ी सं. 05978/05777- 05778/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल(हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 02 एवं 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को 19.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.00 बजे समस्तीपुर एवं शनिवार को 01.15 बजे हाजीपुर रूकते हुए 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन:वहीं, गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल गोरखपुर से दिनांक 04 एवं 11 मार्च, 2023 (शनिवार) को 17.00 बजे खुलकर 22.15 बजे हाजीपुर रूकते हुए को रविवार को 11.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वहां से 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर स्पेशल न्यू ट्रेन 6 मार्च और 13 मार्च को खुलेगी.

पटना के लिए स्पेशल ट्रेन:गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 07 एवं 14 मार्च, 2023 (मंगलवार) को गोरखपुर से 07.50 बजे खुलकर 12.20 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 21.15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09343- 09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल(इंदौर-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) चलाई जाएगी. वहीं 3,10 और 17 मार्च को अंबेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 5.50 बजे खुलेगी और अगले दिन 4 बजे पटना पहुंचेगी. .वापसी में गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04, 11 एवं 18 मार्च, 2023 (शनिवार) को पटना से 07.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी. 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेन कुल 142 फेरे लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details