धनबादः आरआरबी एनटीपीसी परिणाम (RRB NTPC Result) का विरोध पुरजोर हो रहा है. इसको लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है. बिहार के गया में ट्रेनों में आगजनी की घटना का असर अब झारखंड में भी पड़ता दिखाई दे रहा है. ट्रेन रोकने और हिंसा की वजह से रांची रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. इस मामले को रेलवे ने गंभीरता पूर्वक लिया है
इसे भी पढ़ें- छात्र संगठनों का कल 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने अपने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वैसे अभ्यर्थियों से विशेष अपील की है. उन्होंने कहा है कि रेल मंत्रालय अभ्यर्थियों की समस्याओं के लिए बेहद गंभीर है. इसके लिए पांच सदस्यीय एक हाई पावर कमिटी का गठन किया गया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) के सभी चेयरमैन को निर्देशित किया गया है कि वह अभ्यर्थियों की समस्याओं को जानें और समझें. इसके लिए एक आऊट रिच प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इसके तहत अभ्यार्थियों के सुझाव और समस्याओं को रेलवे के द्वारा लिया जाएगा. पूरी संवेदनशीलता के साथ अभ्यर्थियों की समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने अभ्यर्थियों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है.