बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला बोगी में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों पर ECR का एक्शन, अभियान चलाकर ठोंका जुर्माना

ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित बोगी में अक्सर पुरुष यात्री ट्रेवलिंग करते हुए देखे जाते हैं. ऐसे यात्रियों पर नकेल कसने के लिए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने अभियान चलाया और उनसे वसूली भी की. चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ भी ये अभियान चलाया गया. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 5:19 PM IST

महिला बोगी में सफर करने वाले पुरुष हो जाएं सावधान !

पटना : महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में महिलाओं के लिए रिजर्व बोगी (Reserved for ladies Coach in Train ) रहती है. बावजूद इसके अक्सर ये देखने को मिलता है कि महिलाओं की बोगियोंं में पुरुष यात्री भी बैठकर सफर करते हैं. रेलवे के मुताबिक ऐसा करना नियम विरुद्ध है. इसके लिए उन्हें जुर्माना भी देना पड़ सकता है. रेलवे ने ऐसे पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की जो महिला बोगियों में बैठकर यात्रा करते हैं. पूर्व मध्य रेलवे ने महिलाओं के लिए आरक्षित बोगियों में चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें 525 पुरुष यात्रियों को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- बिहार से गुजरने वाली ट्रेनें भी सेफ नहीं: फिल्मी स्टाइल में चलती रेलगाड़ी में हुई दो बड़ी वारदात

महिला बोगी में पुरुष यात्रियों के खिलाफ अभियान: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए पूर्व मध्य रेल ने लेडीज कोच में यात्रा करने वाले पुरूष यात्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था. 1 दिसंबर से लेकर के 15 दिसंबर तक पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में चलाए गए अभियान में रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट 162 के तहत् कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्टेशनों पर 525 पुरूष यात्रियों को महिला यात्रियों के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करते हुए पकड़ा गया. जुर्माने के रूप में उनसे 01 लाख 16 हजार 480 रुपये वसूल गया है.

"पूर्व मध्य रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच लेडीज कंपार्टमेंट में यात्रा करने वाले पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पांचों मंडल में 512 पुरुष यात्रियों से जुर्माना वसूला गया. ऐसा ही अभियान चेन पुलिंग करने वालों के लिए भी चलाया गया"-वीरेन्द्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे

चेन पुलिंग के खिलाफ भी चलाया गया अभियान: बता दें कि इनमें 225 व्यक्ति दानापुर मंडल में, 95 व्यक्ति पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में, 87 व्यक्ति धनबाद मंडल में, 70 व्यक्ति सोनपुर मंडल में तथा 48 व्यक्ति समस्तीपुर मंडल में महिला यात्रियों के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करते हुए पकड़े गये. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेनों में सफर करने वाले कई ऐसे रेलयात्री हैं जो बिना किसी कारण चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को रोक देते हैं, उनके खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है. 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेन पुलिंग के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 325 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे जुर्माने के रूप में 1 लाख 31 हजार 250 रुपये वसूल किया गया है.


वसूला गया जुर्माना: इनमें सबसे अधिक 142 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये हैं. जिनसे जुर्माने के रूप में 61 हजार 200 रुपये वसूल किये गये है. जबकि समस्तीपुर मंडल में बिना कारण चैन पुलिंग करने वाले 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे जुर्माने के रूप में 26 हजार रुपये वसूल किया गया है. इसी तरह रेल सुरक्षा बल द्वारा सोनपुर मंडल में 53, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 43 तथा धनबाद मंडल में 17 लोगों अवैध चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जुर्माने के रूप में लगभग 19,400-13,250/- तथा 11,400 रुपए वसूला गया है.


''इस तरह का अभियान अगर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा है तो काफी अच्छा है. क्योंकि महिला बोगी में पुरुषों का कब्जा होता है, जिससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है और डरे भी रहते हैं.''-लवली सिंह, महिला रेल यात्री

Last Updated : Dec 17, 2022, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details