बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: आपको समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए East Central Railway चला रहा यह अभियान - पटना में चेन पुलिंग करने पर कार्रवाई

ट्रेन को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है. इससे लाखों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से लगातार कई कदम उठाया जा रहे हैं. आपात स्थिति में ट्रेन रोकने के लिए इमरजेंसी अलार्म चेन भी लगाया गया है. रेलयात्री इसे खींचकर जरूरत पड़ने पर ट्रेन को रोक (chain pulling in train) सकते हैं. लेकिन, इसका गलत तरीके से इस्तेमाल किये जाने की सूचना पर रेलवे विभाग कार्रवाई कर रही है.

ट्रेन को भारत की लाइफ लाइन
ट्रेन को भारत की लाइफ लाइन

By

Published : Mar 15, 2023, 8:34 PM IST

पटना:पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में देखने को मिलता है कि रेलयात्री अपने गंतव्य स्थान पर जहां पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है वहां पर चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक देते हैं. जिससे अन्य रेल यात्रियों को परेशानी होती है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन अनावश्यक चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला (Action on chain pulling in Patna) रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है.

इसे भी पढ़ेंः पटना जंक्शन पर अब वेटिंग रूम नहीं लग्जरी लाउंज में आराम करेंगे रेल यात्री, मिलेंगी ये सुविधाएं

रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाईः इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन 'समय पालन' के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से देर ना हो. इस विशेष अभियान में 13 और 14 मार्च को दो दिन में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 67 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.

जेल भेजा जा रहा: ऑपरेशन 'समय पालन' के तहत इन दो दिनों में सर्वाधिक 32 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये, जबकि सोनपुर मंडल में 11 एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 11, समस्तीपुर मंडल में 08 तथा धनबाद मंडल में 05 लोगों को हिरासत में लिया गया. बता दें कि जो लोग अनावश्यक चेन पुलिंग करते हैं यह कानूनन अपराध है. जिसको रोकने के लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है और पकड़ा भी जा रहा है. कार्रवाई करते हुए जेल भी भेजा जा रहा है.

"पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन 'समय पालन' के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से देर ना हो. इस विशेष अभियान में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 67 लोगों को हिरासत में लिया गया"- विरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details