बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन मार्च कर लोगों को किया गया जागरूक - पटना में भूकंप सुरक्षा सप्ताह

आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष व्यास जी ने बताया कि साल 2012 से ही बिहार में भूकंप सुरक्षा सप्ताह हम लोग मना रहे हैं. इस बार भी भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसके द्वारा राज्य के लोगों को जागरूक किया जाता है.

earthquake awareness rally in patna
भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन जागरुकता रैली का आयोजन

By

Published : Jan 25, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 12:18 PM IST

पटना: बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग 21 जनवरी से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मना रहा है. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी पटना के कई बड़े बिल्डिंग में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. आज इस कार्यक्रम का समापन समारोह है और समापन से पहले राजधानी पटना के इको पार्क से एक भूकंप जागरुकता रैली निकाली गई.


कई कार्यक्रम का आयोजन
आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष व्यास जी ने बताया कि साल 2012 से ही बिहार में भूकंप सुरक्षा सप्ताह हम लोग मना रहे हैं. इस बार भी भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसके द्वारा राज्य के लोगों को जागरूक किया जाता है. साथ ही बताया जाता है कि अचानक भूकंप आने के बाद किस तरफ से उस से बच सकते हैं. इस बार भी पूरे राज्य में भूकंप सुरक्षा सप्ताह में कई कार्यक्रम किए गए हैं और हमारी यह कोशिश रहेगी कि इसके जरिए लोग जागरुकता हो.

देखें ये रिपोर्ट

कई अधिकारी रहे मौजूद
भूकंप जागरुकता रैली के साथ इस कार्यक्रम का आज समापन हुआ. इस मौके पर जागरुकता फैलाने वाली नाट्य मंडली ने भी अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष व्यास जी, सचिव पी एन राय सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 25, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details