बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लिगामेंट से उबरे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई, डिप्टी CM ने कहा-'बिहार में अंतर्राष्ट्रीय लेवल के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर' - ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अरविंद प्रसाद गुप्ता

पटना (Patna) में चोट से उबरकर एक बार फिर मैदान में जौहर दिखाने वाले खिलाड़ियों को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने चोटिल खिलाड़ियों के इलाज में लगे ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अरविंद प्रसाद गुप्ता की भी प्रशंसा की.

RAW
RAW

By

Published : Aug 30, 2021, 7:17 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) के जगदेव पथ में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अरविंद प्रसाद गुप्ता ने राष्ट्रीय खेल दिवस(National Sports Day) के अवसर पर समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने ऐसे कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया जो लिगामेंट, ज्वाइंट पेन, घुटने का दर्द, चोट, सूजन जैसी किसी ना किसी बीमारी का इलाज कराकर फिर मैदान पर अपना जौहर दिखाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय खेल दिवस पर 73 खिलाड़ियों का सम्मान, बिहार सरकार ने बढ़ाया मनोबल

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने लिगामेंट से उबरे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि अक्सर खिलाड़ियों को खेल के दौरान चोट लगती रहती है, जिसमें उन्हें सूजन, घुटने का दर्द, लचक, मांसपेशियों में खिंचाव से गुजरना पड़ता है. ऐसे चोटिल खिलाड़ियों के इलाज में लगे ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अरविंद प्रसाद गुप्ता की भी उन्होंने खूब प्रशंसा की.

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने अभिभाषण में कहा कि ये बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारे बिहार में अंतर्राष्ट्रीय लेवल के भी डॉक्टर हैं और उनके द्वारा ऐसे दिव्यांग खिलाड़ियों का इलाज किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल के पुरस्कार जितकर देश और प्रदेश की गरिमा को बढ़ाया है. ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.अरविंद प्रसाद गुप्ता ने बिहार और दूसरे राज्य के खिलाड़ियों के लिगामेंट का इलाज कर वापस खेलने का सपना पूरा किया.

ये भी पढ़ें-अंडर-19 क्रिकेट कैंप की छपरा में शुरूआत, डिप्टी सीएम ने क्रिकेट खेलकर किया शुभारंभ

उपमुख्यमंत्री ने जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया उनमें नादिर परवेज, विशाल कुमार, संजय तिवारी शामिल थे. वहीं, मंच की अध्यक्षता संस्था के निदेशक डॉ.अरविन्द गुप्ता ने की. इस मौके पर डॉ.खंडेलवाल, डॉ.विकास, डॉ.सोनाली और संस्था के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.एजाज, डॉ.अर्चना, डॉ.रंजन भी मौजूद रहे जिनका ऑपरेशन के बाद खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी के द्वारा ठीक करने में सराहनीय योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details