पटना: कोरोना काल (Corona Pandemic) में मछली पार्टी करने वाले निलंबित डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. मछली पार्टी की कीमत उन्हें 1 साल 2 महीना और 14 दिन खाकी से दूर रहकर चुनानी पड़ी. उन्होंने कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की पहली लहर के दौरान लॉकडाउन (Lockdown) की गाइडलाइन का उल्लंघन किया था. काम पर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद वापस आ सके.
यह भी पढ़ें-बेतिया: प्रशिक्षु सिपाही रहते हुए दी बीपीएससी की परीक्षा, बने सब इंस्पेक्टर
मंत्री के पीए के घर हुई थी पार्टी
डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा आदेश जारी किया गया है. वह अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहेंगे. दरअसल लॉकडाउन के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के पीए के गृह प्रवेश के अवसर पर वह मछली चावल खाते नजर आए थे, जिसके बाद उनपर विभागीय कार्रवाई की गई थी.