बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शराबी पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, मौके से फरार - पटना समाचार

जिले में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.

drunker husband killed his wife
पत्नी की गला दबाकर हत्या

By

Published : Oct 5, 2020, 2:32 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसके साथ ही कई व्यक्ति शराब के नशे में अपराधिक घटनाओं को अंदाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के नौबतपुर में देखने को मिला है. यहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

गला घोंटकर हत्या
जिले से दिन शराब को लेकर मारपीट का सामने आता है. वहीं जिले में शराब के नशे में पति अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया. इस घटना में मृतक महिला की पहचान रुदल मांझी की 27 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि उसका पति रुदल मांझी हर रोज शराब पीकर घर लौटता था और घर में सभी के साथ बेरहमी से मारपीट किया करता था. वहीं मृतका प्रभावती के परिजन ने नौबतपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.

आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्वायचक गांव में शराबी पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला के परिजनों ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं फरार पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details