बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शराब के नशे में धुत खाकी का रौब दिखा रहे पुलिसकर्मी को लोगों ने जमकर पीटा

पटना में शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे पुकिसकर्मी को लोगों ने जमकर पीटा. लोगों की मानें तो पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर लोगों के साथ बदतमीजी कर रहा था.

नशे में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को लोगों ने पीटा
नशे में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को लोगों ने पीटा

By

Published : Aug 12, 2020, 1:29 PM IST

पटना:शराबबंदी वाले बिहार में नीतीश कुमार के अधिकारी ही उनके दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र से सामने आया. जहां शराब के नशे में धुत होकर एक पुलिस कर्मी बीच चौराहे पर ड्यूटी बजा रहा था. नशे में धुत होकर पुलिसकर्मी वर्दी की हनक दिखाते हुए लोगों को परेशान कर रहा था. जिसके बाद लोगों ने बीच सड़क पर उसकी जमकर धुनाई कर दी.

दरअसल, एसके पुरी बोरिंग रोड चौराहे के पुलिसकर्मी शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और इसकी सूचना पीसीआर वैन और ट्रैफिक पुलिस को दी. हंगामा कर रहे पुलिसकर्मी की पहचान प्रभुनाथ के रूप में हुई है.

नशे में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को लोगों ने पीटा

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
मौके पर मौजूद लोगों की ओर से घटना की जानकारी दिए जाने के बाद एसके पुरी थाना की पुलिस पहुंची. उन्होंने शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी प्रभुनाथ पकड़ लिया और सीधे थाने पहुंची. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. कानून का उल्लंघन करने वालों पर मद्यनिषेध एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details