पटना: राजधानी के दानापुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर पुलिस ने वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अनुमंडल स्थित वार्ड नं.7 के मुबारकपुर कृषि फॉर्म में गांव के लोगों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में शाहपुर थाना प्रभारी धीरज कुमार सहित दानापुर नगर परिषद के कई वार्ड सदस्यों ने भाग लिया.
वार्ड पार्षदों के साथ पुलिस 'समाज करे सहयोग'
बैठक में लोगों के संबोधित करते हुए शाहपुर थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि प्रदेश में शराबबंदी के इतने साल बीत जाने के बाद भी समाज में कुछ लोग अवैध शराब तस्करी का खेल कर रहे हैं. इस समस्या का हल केवल प्रशासन अकेले नहीं कर सकता है, इसके लिए समाज के आम लोगों का सहयोग आवश्यक है .
ये भी पढ़ें- पटनाः युवाओं को नशे की लत लगाने वाला स्मगलर झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
'शराबबंदी को बनाएंगे सफल'
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदेश में सरकार ने आम लोगों के हित का ख्याल रखते हुए शराबबंदी की थी. लेकिन कुछ लोगों ने इसका फायदा उठाते हुए. अवैध तस्करी शुरू कर दी. शराब के नशे ने कई घरों को उजाड़ा है. शराब से कभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं हो सकता है. उन्होंने बताया कि आज जिस तरह से लोग इस जागरुकता बैठक में बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रहें है. उससे यह साबित होता है कि शराब को लेकर न सिर्फ पुलिस बल्कि पूरा समाज एकजुट होकर खड़ा है. इसलिए समाज के लोगों के साथ मिलकर शराबबंदी को शत प्रतिशत सफल बनाएंगें.