बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिछले 3 महीनों से पटना के कई वार्ड के लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी - Drinking water problem

पार्षद संजीत कुमार ने बताया कि 5 वर्ष पहले ही एक करोड़ की लागत से जल परिषद की ओर से वाटर प्लांट इस इलाके में बैठाया गया था. लेकिन बराबर इलाके में पानी सप्लाई करने वाला जल परिषद का यह बोरिंग खराब रहता है. जिस कारण स्थानीय लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 18, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 7:22 PM IST

पटना: एक तरफ पूरा प्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ कई जगह बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से भी लोग परेशान हैं. पटना के कंकड़बाग रेंटल फ्लैट के कई वार्डों में पिछले 3 महीने से पीने का पानी नहीं आ रहा है. इसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं.

दरअसल, पटना के कंकड़बाग इलाके के वार्ड संख्या- 35, 34, 32, 31 में पिछले मार्च महीने से ही पीने के पानी की किल्लत है.

इसी मामले को लेकर शहीद कुणाल पार्क में स्थित जल परिषद कार्यालय पहुंच कर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं इसी दौरान रेंटल फ्लैट के लोगों ने स्थानीय पार्षद के समक्ष स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा के मुर्दाबाद के नारे लगाए.

वाटर प्लांट

पानी की किल्लत झेल रहे लोग
मौके पर मौजूद वार्ड संख्या-32 के पार्षद संजीत कुमार ने बताया कि 5 वर्ष पहले ही एक करोड़ की लागत से जल परिषद की ओर से वाटर प्लांट इस इलाके में बैठाया गया था. लेकिन बराबर इलाके में पानी सप्लाई करने वाला जल परिषद का यह बोरिंग खराब रहता है. जिस कारण स्थानीय लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग अपने पैसे से इलाके में वाटर टैंक मंगा कर पानी पीने को मजबूर रहते हैं. वहीं पार्षद संजीत ने कहा कि इसको लेकर वो निगम की बैठक के साथ-साथ जल परिषद के कार्यालय में भी कई बार शिकायत कर चुके है. लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

जल आपूर्ति शाखा

बोरिंग कराने का दिया आश्वासन
वहीं मौके पर मौजूद हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि 4 वार्ड के लोग पिछले मार्च माहीने से ही पीने के पानी की किल्लत झेल रहे है. लेकिन उनकी समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है. लोगों ने कहा कि इन्हीं मामलों को लेकर स्थानीय पार्षद अरुण सिन्हा के खिलाफ जमकर हंगामा किया है. हालांकि मौके पर मौजूद वार्ड- 32 के स्थानीय पार्षद संजीव कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को अपने फंड से जल्द से जल्द इलाके में बोरिंग कराने आश्वासन दिया है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details