पटनाः नगर निगम के सफाईकर्मी लगातार छह दिनों से हड़ताल पर हैं. ऐसे में शहर की साफ-सफाई की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. चारों तरफ कूड़े-कचरे फैले हुए हैं. कूड़ा उठाव नहीं होने से शहर के नाले भी जाम होने लगे हैं. इस कारण अब शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
राजधानी पटना के एसपी वर्मा रोड रिहाईसी इलाका माना जाता है. यहां कई प्रतिष्ठित संस्थानों के ऑफिस के साथ शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी है. इस इलाके में नाले के मुहाने पर अत्यधिक मात्रा में कचरा जमा होने से नाला ब्लॉक हो गया है. आलम यह है कि नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. जिसके कारण सड़क पर पैदल चलना लोगों के लिए दूभर हो गया है. वहीं, आसपास के दुकानदार गंदगी के बदबू से परेशान हैं.