बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोरोना काल में किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी है आर्थिक पैकेज' - Corona virus news

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : May 13, 2020, 9:21 AM IST

Updated : May 13, 2020, 10:21 AM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात 8 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. वहीं, बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने आर्थिक पैकेज को किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी बताया है.

बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री जी द्वारा आज घोषित 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा. उन्होंने कहा कि यह आर्थिक पैकेज किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी है. इस ऐतिहासिक पैकेज के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हृदय से आभार तथा धन्यवाद.'

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार

अब 879 लोग कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि बिहार में भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 118 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 879 पहुंच गई.

लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में बिहार सरकार
इससे पहले, पीएम मोदी के साथ चर्चा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इससे राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

दरअसल, दूसरे राज्यों से फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के बिहार लौटने से यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. प्रवासी मजदूरों में संक्रमण के केस सामने आने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित हैं.

Last Updated : May 13, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details