पटना: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी- फरवरी में आयोजित नहीं की जाएगी. जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जनवरी में होने वाली अन्य प्रक्रियाओं के लिए भी छात्रों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा. यानी कि प्री बोर्ड एग्जामिनेशन अब फरवरी के अंतिम सप्ताह तक देखने को मिलेंगे. इस फैसल का स्वागत एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार के अध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने किया.
सीबीएसई बोर्ड की एग्जाम टली
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सपष्ट निर्देश दिया है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में आयोजित नहीं की जाएंगी. इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं के लिए भी छात्रों को अतिरिक्त समय मिलेगा. यानी कि प्री बोर्ड परीक्षा पर अब फरवरी के अंतिम सप्ताह तक देखने को मिलेंगे.