बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya: कोरोना के बीच डायरिया का प्रकोप, 2 की मौत, दर्जनों बीमार

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच गया (Gaya) के शेरघाटी के एक गांव में डायरिया (Diarrhoea) फैल गया है. दर्जनों लोग इससे बीमार हो गए हैं. 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत मेडिकल की टीम को जांच के लिए गांव में भेजा है.

गया में डायरिया का प्रकोप
गया में डायरिया का प्रकोप

By

Published : Jun 8, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 4:43 PM IST

गयाः शेरघाटी (Sherghati) प्रखंड अंतर्गत चेरकी पंचायत के बिशुनपुरा गांव में डायरिया (Diarrhoea Disease) ने कहर बरपाया है. इसके प्रकोप से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं, वहीं अब तक दो लोगों की मौत भी हो गई है.

बीमार लोगों का अनुमंडल अस्पताल (Subdivision Hospital) में इलाज चल रहा है. एक ही गांव में काफी संख्या में मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच डायरिया के प्रकोप ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में कब खुलेंगे स्कूल? क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुआ फैसला

गांव पहुंची मेडिकल टीम
दरअसल, शेरघाटी प्रखंड के महादलित टोला के करीब दो दर्जन लोगों को दस्त की शिकायत हुई. इसके बाद सभी को अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.

एक ही गांव से दर्जनों मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल टीम को भेजा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में फिलहाल किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः अनलॉक हुआ बिहार पर जारी रहेंगी ये पाबंदियां, जानें कहां मिली कितनी छूट

अशुद्ध पानी पीने से बीमारी की आशंका
शेरघाटी अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. उदय कुमार ने दर्जनों लोगों के एक साथ बीमार होने की पुष्टि की है. उन्होंने अशुद्ध पानी पीने के कारण बीमारी की आशंका जताई है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details