पटना:कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार के आदेश पर राजधानी में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. इसके लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है. इस टीम में पटना नगर निगम के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ विभाग और स्थानीय थाना के पदाधिकारी शामिल हैं. अभी तक 10 हजार से ज्यादा घरों में सर्वे किया जा चुका है.
बता दें कि नगर निगम के 72 वॉर्डों में सर्वे किया जा रहा है. इस सर्वे को दौरान परिवार के मुखिया समेत परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है. जैसे कि वो 1 मार्च से अबतक कहीं दूसरे राज्य तो भ्रमण के लिए नहीं गए या फिर विदेश से आए हैं. इसके अलावे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ तो नहीं है.