बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कोविड-19 सर्च अभियान शुरू, किया जा रहा डोर टू डोर सर्वे - कोरोनावायरस को लेकर डोर टू डोर सर्वे

कोरोना के मरीजों की पहचान को लेकर राजधानी में डोर टूर डोर सर्वे किया जा रहा है. अबतक 10 हजार से ज्यादा घरों में सर्वे किया जा चुका है. ये सर्वे नगर निगम के 72 वॉर्डों में सर्वे किया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Apr 17, 2020, 10:00 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:23 PM IST

पटना:कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार के आदेश पर राजधानी में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. इसके लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है. इस टीम में पटना नगर निगम के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ विभाग और स्थानीय थाना के पदाधिकारी शामिल हैं. अभी तक 10 हजार से ज्यादा घरों में सर्वे किया जा चुका है.

डोर टू डोर सर्वे के लिए तैयार किया गया फॉर्मेट

बता दें कि नगर निगम के 72 वॉर्डों में सर्वे किया जा रहा है. इस सर्वे को दौरान परिवार के मुखिया समेत परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है. जैसे कि वो 1 मार्च से अबतक कहीं दूसरे राज्य तो भ्रमण के लिए नहीं गए या फिर विदेश से आए हैं. इसके अलावे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. जैसे खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ तो नहीं है.

डोर टू डोर सर्वे टीम

सर्वे के दौरान लोग कर रहे हैं सपोर्ट
सर्वे करने वाले टीम की सदस्य और आशा कार्यकर्ता अनीता देवी ने बताया कि इस सर्वे के दौरान लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, पटना नगर निगम के वार्ड निरीक्षक लाल बाबू ने बताया कि इस सर्वे से लोग जागरूक हो रहे हैं. अगर कही कोई परेशानी होती है तो लोगों को समझाकर सर्वे करते हैं.

लोगों से जांच करवाने की अपील
बताया जा रहा है कि इस सर्वे के दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि अगर किसी व्यक्ति को फीवर या सांस लेने में शिकायत संबंधित बीमारी है तो जांच करवाएं.

Last Updated : May 26, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details