बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Online Parcel Booking: डाक विभाग 'डोर टू डोर पार्सल उठाओ' 26 जनवरी से करेगा शुरू - Door to Door Parcel delivery Scheme

डाक विभाग ने नई पहल की है. अब पार्सल भेजने और लेने के लिए आम जनता को डाक विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. दरअसल, डाक विभाग ने भारतीय रेलवे से हाथ मिलाकर डोर टू डोर पार्सल प्रोडक्ट स्कीम (Door to Door Parcel Product Scheme) की शुरुआत की है. इस योजना का शुभारंभ 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर किया जा रहा है.

डाक विभाग की डोर टू डोर पार्सल उठाओ योजना
डाक विभाग की डोर टू डोर पार्सल उठाओ योजना

By

Published : Jan 13, 2023, 9:07 PM IST

डाक विभाग की डोर टू डोर पार्सल उठाओ योजना

पटना:डाक विभाग ने आम लोगों की सुविधा के लिए डोर टू डोर पार्सल कलेक्शन योजना(Online Parcel Booking Scheme) की शुरुआत की है. इस योजना का शुभारंभ गणतंत्र दिवस के मौके पर किया जा रहा है. योजना अनुसार घर बैठे लोग पार्सल की बुकिंग करा सकेंगे. इसके बाद डाक विभाग का कर्मचारी घर पर जाकर पार्सल कलेक्ट करेगा और उसे गंतव्य स्थान तक भेजेगा. इस योजना की खास बात यह है कि पांच किलो से 100 किलो तक का पार्सल भेजा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 877 लाभुकों का चयन, पहली बार ट्रांसजेंडर्स को भी मिलेगा फायदा

एप के जरिए करा सकेंगे बुकिंग:इस योजना के लिए भारतीय डाक विभाग और रेलवे ने हाथ मिलाया है. जिसके अनुसार डाक विभाग घर से पार्सल कलेक्ट और डिलीवर करेगी. पार्सल को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी विभाग की रहेगी. इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा. साथ ही एप और वेबसाइट के जरिए भी पार्सल की बुकिंग और ट्रेकिंग कर सकेंगे. बुकिंग के बाद डाक विभाग का पोस्टमैन खुद पार्सल लेने घर आएगा.

समय पर पार्सल डिलीवर करेगी रेलवे : पोस्टमैन घर से पार्सल कलेक्ट करने के बाद रेलवे के पार्सल कार्यालय जाएगा. जहां पार्सल को रेलवे को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद रेलवे उस पार्सल को एक बॉक्सर में सुरक्षित रखकर गंतव्य स्थान वाले शहर तक पहुंचाएगी. यहां से फिर पोस्टमैन पार्सल को कलेक्टर कर संबंधित पत्ते पर डिलीवर करेगा. इस बीच बुकिंगकर्ता एप और विभागीय वेबसाइट पर पार्सल को ट्रैक भी कर सकेगा. इस पूरे स्कीम में पोस्ट विभाग और रेलवे मिलकर काम करेगा.

योजना से रेलवे और डाक विभाग को फायदा: जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना से रेलवे और पोस्ट ऑफिस दोनों की आय बढ़ेगी. इस योजना का छोटे व्यापारी और आम आदमी को अधिक फायदा मिलेगा. वे कम मूल्य में पार्सल को सुरक्षित पहुंचा सकेंगे. क्योंकि ज्यादातर रेलवे की पार्सल सेवा का फायदा बड़े व्यापारी ही लेते रहे हैं. पटना शहर से 100 किलोमीटर के आसपास के लोग आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. फिलहाल, ये सुविधा पटना से एक ही रूट पर शुरू किया गया है.

"इस योजना के तहत डाक विभाग 5 किलो से लेकर 100 किलो तक पार्सल पहुंचाएगी. रेलवे ने अभी बोला है कि वॉल्यूम बढ़ेगा तो नई डेस्टिनेशन भी जोड़ा जाएगा. अभी एक ही रूट पर यह सुविधा शुरू की गयी है. फिलहाल सूरत से मुजफ्फरपुर के नारायणपुर तक ये सुविधा मिलगी. ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को जोड़ने के लिए तैयारी चल रही है".-किशन कुमार शर्मा, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details