पटना : राष्ट्रीय डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का (Dolphin Research Center) पटना विश्वविद्यालय (Patna University) परिसर में शुभारंभ हो गया. शुक्रवार को इसका उद्घाटन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने किया. डॉल्फिन संरक्षण के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है. बता दें कि ये देश का ये पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर है. इस रिसर्च सेंटर के जरिए डॉल्फिन की पूरी जानकारी लोगों को उपलब्ध हो पाएगी. गंगा में सर्वे के दौरान 1464 डॉल्फिन के होने की जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें : पटना: डॉल्फिन रिसर्च सेंटर ऑटोनॉमस ना होकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधीन हो- रजिस्ट्रार
उद्घाटन मौके पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह बिहार के लिए काफी गौरव की बात है. डॉल्फिन शोध केंद्र बिहार राजधानी पटना में शुरू हो गया है. इस रिसर्च सेंटर को खुलने में और समय लगता लेकिन सरकार के प्रयास से इसे फिलहाल यहां शुरू कर दिया गया है. हालांकि इसके लिए अलग से एक नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है. करीब 30 करोड़ की लागत में नया भवन बनेगा और 2 वर्षों में उसका कार्य पूरा हो जाएगा.