गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री. पटनाःक्या नीतीश कुमार की भाजपा से नजदीकियां बढ़ रहीं हैं. बिहार के सियासी गलियारे में गाहे-बगाहे यह सवाल दौड़ता रहता है. राजनीतिक विश्लेषक की नजर भी नीतीश कुमार पर बनी रहती है. ऐसे में जब नीतीश कुमार चैती छठ के मौके पर भाजपा नेता संजय मयूख (Nitish Kumar reached Sanjay Mayukh house) के घर पहुंचते हैं और फिर गुरुवार को रामनवमी के मौके पर डाक बंगला चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचते हैं तो फिर से यह सवाल हवा में तैरने लगता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस सवाल का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: अचानक रात को BJP नेता के घर पहुंचे CM नीतीश कुमार, जानें क्या है वजह
तेजस्वी को डराते रहते हैं नीतीशः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वे तेजस्वी को डराते रहते हैं. 'मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो.' उसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि यहां दरवाजा बंद है. गिरिराज सिंह ने कहा कि डाक बंगला चौराहे पर लंबे समय से रामनवमी का कार्यक्रम किया जाता रहा है. भाजपा के विधायक नितीन नवीन इसके आयोजक मंडल में रहते हैं. इस कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को बुलाया जाता है. नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. वे आए थे.
भैया का गुस्सा भौजी परः गिरिराज ने राहुल की सदस्यता समाप्त किये जाने के बाद कांग्रेस के आरोप पर कहा कि हमारे बिहार में एक कहावत है कि 'भैया का गुस्सा भौजी पर'. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा था कि माफी मांग लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. जब कोर्ट ने साज सुना दी और उसके आधार पर लोकसभा ने कार्रवाई की तो कांग्रेस वाले भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अतिपिछड़ा वर्ग का अपमान किया है.
"डाक बंगला चौराहे पर लंबे समय से रामनवमी का कार्यक्रम किया जाता रहा है. भाजपा विधायक नितीन नवीन करवाते हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री को बुलाया जाता है. नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. वो आए थे. वो तेजस्वी को डराते रहते हैं. 'मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो'. यहां दरवाजा बंद है"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री