बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू पटनाःबिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कामसोमवार से शुरू हो गया है. पहले दिन उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ. पहले दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम हुआ. गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सेंटर बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: राजद ने शिक्षकों को किया सम्मानित, जगदानंद बोले-'तकनीकी शिक्षा पर जोर देने की जरूरत'
सर्वर में दिक्कत से काम प्रभावितः पहले दिन अभ्यर्थियों की काफी भीड़ नजर आई. अभ्यर्थी सुबह के समय काफी परेशान नजर आए, क्योंकि सर्वर में दिक्कत होने की वजह से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन धीमा पड़ गया, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते सर्वर ठीक से काम करने लगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर संतुष्टि की खुशी साफ देखने को मिली. शिक्षक अभ्यर्थी अभिजीत कुमार ने कहा कि सुबह में सरवर के धीमा रहने के कारण परेशानी हुई, लेकिन अब ठीक है.
"सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा था, लेकिन अब काम हो रहा है. अभ्यर्थियों की भीड़ काफी अधिक है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सेटअप और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता थी, लेकिन फिर भी काम अच्छा हो रहा है."- अभिजीत कुमार, अभ्यर्थी
सर्वर धीमा होने से परेशानीः सर्वर धीमा होने के कारण कुछ अभ्यर्थी परेशान रहे. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से केंद्र पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे हुए हैं, लेकिन शाम के तीन बजे तक काम नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी बताया की परीक्षा काफी अच्छी गई है. उम्मीद है, इस बार शिक्षक बन जाएंगे. हालांकि दोपहर से सर्वर ठीक से काम कर रहा है. काम में तेजी आई है.
"सुबह से केंद्र पर आए हुए हैं. 3:00 बज गया है, लेकिन अब तक उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. नेटवर्क की परेशानी बहुत हो रही है. सुबह में शुरू के समय तो नेटवर्क बिल्कुल काम नहीं कर रहा था लेकिन बाद में काम करना शुरू हुआ है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम रफ्तार पकड़ा है."-संजय यादव, अभ्यर्थी
पहले से शिक्षक भी दे रहे परीक्षाः इस बार कई ऐसे अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हुए हैं, जो पहले से शिक्षक हैं. उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में शामिल हुए हैं. महिला शिक्षक अभ्यर्थी राहिला प्रवीण भी उच्च माध्यमिक के लिए परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम हो गया है. इस बार वे उच्च माध्यमिक की शिक्षक बनने के लिए तैयार हैं.
"पहले से कक्षा 6 से 8 की शिक्षिका हैं, लेकिन अब वह उच्च माध्यमिक के लिए अप्लाई की है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम हो गया है. परीक्षा भी अच्छी गई है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद काफी अच्छा लग रहा है."-राहिला प्रवीण, अभ्यर्थी
मैनेजमेंट की कमीःउच्च माध्यमिक की शिक्षक अभ्यर्थी प्रियंका कुमारी ने कहा कि मैनेजमेंट की कमी के कारण परेशानी हो रही है. सुबह से ही आई हुई है, कभी इधर जाना तो कभी उधर जाना और कोई कुछ बात नहीं रहा था. बाद में उन्हें एक कमरे में बैठा दिया गया और उन्हें एक टोकन दिया गया. टोकन से पता चला कि किस कमरे में उन्हें जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है.
"हर विषय का अलग-अलग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हो रहा. एक ही जगह पर सभी विषयों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है, जिस वजह से गैदरिंग बढ़ी हुई है. मैनेजमेंट सही रहता तो इतनी परेशानी नहीं होती."-प्रियंका कुमारी, अभ्यर्थी