पटना:लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एनएमसी विधेयक 2019 के पास होने से गुस्साए डॉक्टरों ने बुधवार को पूरे देशभर में प्रदर्शन किया. दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल का असर बिहार के कई जिलों में देखने को मिला. ज्यादातर अस्पतालों में जूनियर से लेकर सीनियर डॉक्टर हड़ताल पर दिखे. इमरजेंसी सेवा को छोड़कर बाकी सभी कार्य ठप थे.
एनएमसी बिल से आक्रोशित डॉक्टरों के कारण प्रदेशभर के मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सुबह से लेकर शाम तक अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा रहा. वहीं, डॉक्टर हाथ में पोस्टर, बैनर लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाते नजर आए. डॉक्टरों ने इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए.
इन जगहों पर हुआ प्रदर्शन
आईएमए के आह्वान पर यह हड़ताल बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई अन्य जिलों में देखने को मिला. दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सहित पूरे बिहार के निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बाधित रही. अचानक हुई इस हड़ताल से दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से इलाज कराने आए मरीजों को काफी दिक्कतें हुईं.