बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMC बिल को लेकर डॉक्टरों का आंदोलन जारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का फोटो जला जताया विरोध - पटना न्यूज

एनएमसी बिल में संशोधन की मांग को लेकर डॉक्टरों का आंदोलन जारी है. गुरुवार से हड़ताल पर चल रहे पटना एम्स के डॉक्टरों ने शनिवार को कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध दिखाया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का फोटो दहन कर एनएमसी बिल को वापस लेने मांग की.

कैंडल मार्च निकालते एम्स डॉक्टर

By

Published : Aug 4, 2019, 12:21 PM IST

पटना: जिले में एनएमसी बिल में संशोधन की मांग को लेकर डॉक्टरों का आंदोलन जारी है. गुरुवार से हड़ताल पर चल रहे पटना एम्स के डॉक्टरों ने शनिवार को कैंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का फोटो दहन कर एनएमसी बिल को वापस लेने मांग की.

NMC बिल का विरोध करते डॉक्टर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का फोटो जला जताया विरोधपटना एम्स के डॉक्टरों ने काला बैंड लगाकर शनिवार को एकेडमिक भवन से एम्स के मुख्य गेट तक कैंडिल मार्च निकाला. सरकार से नाराज डॉक्टरों ने एम्स के मुख्य गेट पर एनएमसी बिल के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का फोटो जलाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन कर रहे पटना एम्स के डॉक्टरों ने इस बिल के वापस होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही.
कैंडल मार्च निकालते एम्स के डॉक्टर

बिल में संशोधन करने की है मांग
डॉक्टरों का कहना है कि बिल में चार मुख्य बातें हैं जिनमें संसोधन होना बेहद जरूरी है. उनका कहना है कि बिल में संसोधन नहीं हुआ तो इससे न सिर्फ डॉक्टरों का नुकसान होगा बल्कि आम लोग भी इसका खामियाजा भुगतेंगे. डॉक्टरों ने सरकार से आग्रह किया है कि वो इस बिल में संसोधन करे.

मार्च निकालते डॉक्टर

जाने पूरा मामला और क्या है मांग?
देश भर के डॉक्टरों का कहना है कि जब देश में पहले से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) थी, तो नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की जरूरत क्यों महसूस हुई. इस मसले पर नीति आयोग का मानना है कि MCI में डॉक्टरों की लॉबी सक्रिय रहती है. ऐसे में डॉक्टर अपने मूल मकसद से भटक जाते हैं. डॉक्टरों की मांग है कि 'नेक्स्ट' की परीक्षा हटाई जाए पहले जैसा केवल ऑबजेक्टिव एक्जान हो, 50% सीट को फ्री नहीं किया जाए, एनएमसी में नोमिनेटेड मेम्बर न हो, ब्रिज कोर्स खत्म हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details