पटना:बिहार मेंकोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों के जो मरीज हैं, उनकी मुसीबतें बढ़ गई है. ऐसे मरीज कोमोरबिड कंडीशन (एक से अधिक रोग) होने की वजह से संक्रमित होने के डर से अस्पताल तक दिखाने नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे मरीजों के सहूलियत को लेकर राजधानी के बोरिंग रोड स्थित गुड डीड क्लीनिक में वीडियो कंसल्टेंसी की सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा के माध्यम से मरीज स्पेशलाइज्ड चिकित्सकों से निर्धारित राशि जमा कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढे़ं-VIDEO : कोरोना से बचाएगा 4B फार्मूला, जानिए क्या कहते हैं AIIMS के डॉक्टर
दिल्ली के रहने वाले और दिल्ली मैक्स अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट रहे डॉक्टर चन्द्रिल चुग ने बिहार में देश के कुछ वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर गुड डीड क्लीनिक की शुरुआत की है. इस क्लीनिक के माध्यम से लोग घर बैठे देश के प्रसिद्ध और विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह प्राप्त कर सकते हैं. डॉक्टर चन्द्रिल चुग को अमेरिका में 12 वर्षों तक बतौर न्यूरोलॉजिस्ट कार्य करने का अनुभव प्राप्त है.
डॉक्टर चन्द्रिल चुग (Dr. Chandril Chug) ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में आबादी के हिसाब से चिकित्सकों की काफी कमी है और ऐसे राज्यों में बिहार भी शामिल है. यहां से काफी संख्या में लोगों को विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ता है और अभी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसी स्थिति में लोग अपने स्वास्थ्य को दिखाने अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं. चिकित्सकों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.