पटना: राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल एनएमसीएच में जमकर हंगामा हुआ. शिशु विभाग में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों और डॉक्टरों में भिड़ंत हो गई. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है.
मामला एनएमसीएच का है. बताया जा रहा है कि यहां शिशु विभाग में 12 वर्षीय रजनीश नाम के एक बच्चे की मौत हो गई. उसके बाद बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित परिजन और डॉक्टरों में भिड़ंत हो गई. इस घटना के बाद एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है.
'जारी रहेगा हड़ताल'
मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में खराब व्यवस्था और डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है. वहीं, जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में व्यवस्था की कमी है. इसका खामियाजा डॉक्टरों को भुगतना पड़ रहा है. जब तक सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा.