पटना: राजधानी पटना में ठंड (cold in Patna) का प्रकोप जारी है. जिले में बढ़ती ठंड के कारण पटना की सड़कों पर रहने वाले लोगो के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने देर रात पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) औचक निरीक्षण पर निकले. इस दौरान जिलाधिकारी ने गांधी मैदान, पटना जंक्शन, बेली रोड,अशोक राजपथ सहित अन्य चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में रह रहे लोगों से वहां की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-आधी रात को रैन बसेरा पहुंचे तेजस्वी, कड़ाके की ठंड में सो रहे लोगों को बांटा कंबल
जिलाधिकारी ने सड़कों पर रह रहे लोगों से की बात:बढ़ते हुए ठंढ़ को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने चौक चौराहों पर रहने वाले लोगो के लिए अलाव की व्यवस्था की है. इसी की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी औचक निरीक्षण के लिए सड़कों पर निकले. इस दौरान पटना जिलाधिकारी ने चौक चौराहों पर अलाव के सहारे ठंड से बचाव कर रहे लोगों से बातचीत की और उनसे सलाह मांगा. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जिलाधिकारी से अलाव की मात्रा बढ़ाने की मांग की, जिसके बाद डीएम ने मौके से ही अलाव वृद्धि करने का निर्देश जारी कर दिया.